Honda ने भारत से वापिस मंगवाईं 22,834 कारें, जानें कारण

  • Honda ने भारत से वापिस मंगवाईं 22,834 कारें, जानें कारण
You Are HereGadgets
Saturday, January 20, 2018-3:43 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने एयरबैग में खराबी की जांच करने के लिए अपनी एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की 22,834 कारों को वापस मंगाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वापस मंगाई गईं सभी कारों में खराब एयरबैग की जांच करेगी। इनकी आपूर्ति तकाता कंपनी ने की थी, वहीं इस कंपनी के एयरबैग भारत में बेची गई कुल 3.13 लाख कारों में लगे हैं।

 

होंडा ने कहा कि जांच की इस प्रक्रिया में 2013 में निर्मित कारों को शामिल किया गया है। कंपनी 2013 में बनी 22,834 कारों में लगे तकाता के फ्रंट एयरबैग का स्वयं से बदलाव करेगी। इनमें एकॉर्ड, सिटी और जैज मॉडल की कारें शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इस वापसी में 510 एकॉर्ड, 22,084 सिटी और 240 जैज की जांच की जाएगी। 
 


Latest News