जल्द ही भारत में लांच होगा Honor 9 Lite स्मार्टफोन

  • जल्द ही भारत में लांच होगा Honor 9 Lite स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, January 12, 2018-12:52 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर अपने 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लांच कर सकती है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को पिछले साल चीन में दो वेरियंट्स में लांच किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत लगभग 11,700 रुपए है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत लगभग 15,600 रुपए थी। लेकिन भारत में इसकी कीमत इसके ही आस पास होने की उम्मीद है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें HiSilicon Kirin 659 ऑक्टाकोर प्रोसैसर हो सकता है। इसको दो वेरियंट में पेश किया जा सकता है। इसमें 3जीबी रैम/4जीबी रैम हो सकती है। वहीं, इस फोन में 32जीबी/64जीबी इंटर्नल स्टोरेज होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर और सैल्फी कैमरे दिए गए है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। 

 


Latest News