2018 में भारत बनेगा सबसे बड़ी 4जी शक्ति वाला देशः रिपोर्ट

  • 2018 में भारत बनेगा सबसे बड़ी 4जी शक्ति वाला देशः रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, December 9, 2017-4:56 PM

जालंधरः अाज के समय में हर कोई इंटरनेट को यूज करता है। भारत में 4जी इंटरनेट का यूज़ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि अगले साल यानि 2018 में भारत विश्व का सबसे बड़ा 4जी शक्ति वाला राष्ट्र बन जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दो सालों में भारत में इंटरनेट का यूज़ 40 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत तक हो जाने वाला है।

 

रिपोर्ट के अनुसार,  2017 की दूसरी तिमाही में भारत में 4.2 मिलियन टीबी (terabyte) यानी 42 लाख इंटरनेट डाटा का यूज़ आंका गया है और इस 42 लाख टीबी में से 39 लाख टीबी डाटा 4जी नेटवर्क पर यूज़ हुआ है।  इतनी संख्या में यूज़ किया गया 4जी डाटा साल 2016 की दूसरी तिमाही में यूज़ हुए 4जी डाटा से 500 गुणा अधिक है। बता दें कि 2017 में 9 लाख टीबी 4जी डाटा का यूज़ किया गया है। आज भारत पूरे विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा एलटीई नेटवर्क यूज़ करने वाला डाटा है। भारत स्वीडन, स्वीटर्जलैंड और यूके जैसे राष्ट्रों को पीछे छोड़ चुका है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो सबसे ज्यादा 95.6 प्रतिशत 4जी सर्विस मुहैया करा रही है। जब्कि एयरटेल और वोडाफोन की 4 सेवाएं देने में भी 60 प्रतिशत तक की ही भागीदारी कर पाएं है। इंटरनेट की स्पीड के मामले में 77 देशों से भारत सबसे नीचे पाया गया है। 

 

 


Latest News