ड्यूल रियर कैमरा की खूबी के साथ लांच हुअा इनफोकस M7s

  • ड्यूल रियर कैमरा की खूबी के साथ लांच हुअा इनफोकस M7s
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-5:29 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपना नया इनफोकस M7s स्मार्टफोन के नाम से ताइवान में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 4290 NT (न्यू ताइवान डॉलर) है जोकि लगभग 9355 रुपए के बराबर है। कलर अॉप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन प्लैटिनम लाइट गोल्ड और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की फुल एचडई डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT3737H प्रोसैसर पर चलता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढाया जा सकता है।  

 

कैमरे की बात करें तो इनफोकस M7s में ड्यूल रियर कैमरा सैटअप के साथ है जिसमें 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के कॉम्बिनेशन सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.2, FM रे़डियो, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक आदि हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। 
 


Latest News