बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा InFocus Vision 3 स्मार्टफोन

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा InFocus Vision 3 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, December 20, 2017-9:48 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन InFocus Vision 3 को लांच किया है। वहीं, इस सीरीज में इनफोकस Vision 3 पहला स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत कंपनी ने 6,999 रुपए रखी है। वहीं, यह फोन अाज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7-इंच का (1440x 720 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। Vision 3 के साथ इनफोकस एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित SmileUX नाम से अपना कस्टम रोम भी पेश कर रहा है। वहीं, फोन को पावर देने इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें beautification मोड और पोर्ट्रेट मोड दिया गया है। कनैक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ, 4G LTE, GPS और डुअल सिम कनेक्टिविटी शामिल हैं।


Latest News