वैब यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने पेश किया नया फीचर

  • वैब यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने पेश किया नया फीचर
You Are HereGadgets
Friday, November 17, 2017-11:20 AM

जालंधरः लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को एक नया तोहफा दिया है। अब यूजर्स इंस्टाग्राम की एप्प की वजाय फोन से भी स्टोरेज को क्रियेट कर सकते है। इस लोकप्रिय सोशल नेटवर्क ने फोन ब्राउजर पर स्टोरी को डायरेक्टिली पोस्ट करने की सपोर्ट जारी कर दी है। फिलहाल वैब के जरिए यूजर्स स्टिल फोटो को एेड कर सकते है व टेक्स्ट को पोस्ट कर सकते है।

 

उल्लेखनिय है कि पिंन ट्रसट में भी अब इसी तरह का फीचर दिया जाएगा, जिसमें यूजर्स फोन ब्राउडर के जरिए अपनी फोटो को इंस्टॉल कर सकते है। इस फीचर को कुछ हफ्तो तक जारी कर दिया जाएगा। 


Latest News