जीवी मोबाइल्स ने लांच किया टच एंड टाइप 4 जी स्मार्टफोन

  • जीवी मोबाइल्स ने लांच किया टच एंड टाइप 4 जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-3:04 PM

जालंधरः मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जीवी मोबाइल्स ने आज टच एंड टाइप 4 जी स्मार्टफोन‘रेवलूशन टीएनटीथ्री’लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 4999 रुपये है।  कंपनी ने यहां कहा कि 22 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है क्योंकि टच एवं टाइप वाला यह अनोखा उत्पाद है। इसके टॉप में टच स्क्रीन और बॉटम में कीबोर्ड जो क्वर्टी नहीं सामान्य कीबोर्ड है। इसमें 4 इंच स्क्रीन के साथ ही  प्रिंट सेंसर भी है। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी है। एंड्रायड 7.0 आपरेटिंग सिस्टम और क्वाडकोर 1.4गीगाहटर्ज 4 कोर प्रोसेसर पर आधारित इस स्मार्टफोन में एक जी रैम और आठ जीबी रॉम है जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पांच एम पी रियर और दो एम पी फ्रंट कैमरा है।  जीवी मोबाइल्स के इस उत्पाद के सोर्सिंग पार्टनर कॉनप्लेक्स इंटरनेशनल (हांगकांग) के प्रबंध निदेशक सी पी बथेजा ने कहा कि अच्छी चीका की पहचान रखने वाले भारतीय ग्राहकों को नया उत्पाद देना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। रेवलूशन टीएनटीथ्री की कीमत बहुत आकर्षक है और टन एंड टाइप के इच्छुक खास कर बड़े-बुजुर्गों के लिए यह अछ्वुत स्मार्टफोन एक शानदार विकल्प होगा। इसमें उन्हें एक साथ फीचर फोन के की-पैड का भी आनंद मिलेगा।  जीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा कि उनकी कंपनी का पूरा ध्यान सबसे कम कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक देने पर है। देश में पहली बार यह अनोखा उत्पाद पेश किया गया है। यह एक मात्र 4 जी स्मार्टफोन है जिसमें टच स्क्रीन और की पैड दोनों है। 


Latest News