लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए Intel ने पेश किये 6 नए प्रोसैसर

  • लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए Intel ने पेश किये 6 नए प्रोसैसर
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-2:17 PM

जालंधरः चिप निर्माता कंपनी इंटेल ने अपनी Pentium Silver और Celeron रेंज में कुछ नए प्रोसेसर पेश किए है जो कोडनेम ‘Gemini Lake’ पर आधारित है। इन्हें कुछ अफोर्डेबल PC के लिए निर्मित किया गया है। वहीं, कंपनी ने डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए छह नए मॉडल लांच किए हैं। 

 

Pentium Silver J5005 और N5000 

इन प्रोसैसर को डेस्कटॉप और लैपटॉप के लिए पेश किया गया है। यह दोनों ही क्वाड-कोर CPU हैं और इनमें इंटेल का UHD 605 ग्राफ़िक्स पहले से ही मौजूद है। इसके अलावा बता दें कि Pentium Silver J5005 प्रोसैसर 2.8GHz की क्लॉक स्पीड तक काम कर सकता है, साथ ही इसमें 10W TDP मौजूद है । वहीं, Silver N5000 प्रोसेसर 2.7GHz की स्लोच्क स्पीड पर कम करता है और इसमें 6W TDP मौजूद है।

 

Celeron J4105 को क्वॉड-कोर प्रोसैसर के साथ लांच किया गया है और यह 2.5GHz की क्लॉक स्पीड तक काम कर सकता है। 

Celeron J4005 को 2.7GHz के ड्यूल-कोर प्रोसैसर के साथ पेश किया गया है। यह प्रोसैसर डेस्कटॉप के लिए पेश किया गया है।  

Celeron N4100 को 2.4GHz के क्वाड-कोर के साथ पेश किया गया है। इसमें Intel का UHD 600 ग्राफ़िक्स मौजूद हैं। 

Celeron  N4000 को 2.6GHz ड्यूल-कोर के साथ लांच किया गया है। इसमें भी Intel का UHD 600 ग्राफ़िक्स मौजूद हैं। 

इसके अलावा अापको बता दें कि डेस्कटॉप के लिए पेश किये गए सभी प्रोसैसर 10W TDP के साथ लांच किये गए हैं। साथ ही लैपटॉप के लिए पेश किये गए सभी प्रोसैसर 6W पर लांच किये गए हैं। इन सभी नए  ‘Gemini Lake’ रेंज के प्रोडक्ट्स को Gigabit, वाई-फाई 802.11ac पर पेश किया गया है। इंटेल का दावा है कि पेंटियम सिल्वर प्रोसेसर इसी तरह की चार साल पुरानी पीसी की तुलना में 58% बेहतर उत्पादकता तक पहुंच जाएगा।  


Latest News