LG ने कोरिया के बाजारों में पेश किया classy V30 Signature Edition

  • LG ने कोरिया के बाजारों में पेश किया classy V30 Signature Edition
You Are HereGadgets
Friday, December 8, 2017-10:27 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी LG ने कोरिया के बाजारों में अपने classy V30 Signature Edition को पेश कर दिया है। स्मार्टफोन महज South Korea के बाजारों के लिए ही मुख्य तौर पर लांच किया गया है। Korea के बाजारों के लिए ही मुख्य तौर पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि LG ने अपने इस स्पेशल एडिशन के महज 300 यूनिट ही तैयार किये हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1,800 डॉलर रखी गई है। 
 

बता दें कि इस स्मार्टफोन को अाप वाइट या ब्लैक कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। इसके अलावा आपको कुछ प्रीमियम पैकेज भी इस स्मार्टफोन के साथ मिल रहे हैं, जिनमें स्पेशल बैंग और ओलिफ्सन एयरफोंस और ब्लूटुथ हेडफोन मिल रहे हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6-इंच का क्वाड HD+ (2880x 1440 पिक्सल) दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसैसर दिया गया है। सके अलावा इसमें एक 6GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 पर काम करता है। आपको यहाँ यह भी बता दें कि LG भारत में अपने LG V30+ स्मार्टफोन को 13 दिसम्बर को लांच करने वाली है।
 


Latest News