Maruti Suzuki की इन कारों में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

  • Maruti Suzuki की इन कारों में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Tuesday, December 19, 2017-8:28 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी कारों में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन प्रणाली वाले उसके मॉडल अब एंड्रायड आटो तकनीक से लैस होंगे। एंड्रायड ऑटो एक डिजिटल माध्यम है जिसके जरिए एंड्रॉयड फोन को कार की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट प्रणाली से जोड़ा जा सकेगा।

 

बदलाव

जिन कारों में बदलाव किया जाएगा उसमें मारुति सुजुकी S-Cross (Alfa & Zeta), Ciaz (Alfa), Baleno (Alfa), Iginis (Alfa), Vitara Breeza (Z plus), Artiga (Z plus) व Desire (Z plus) शामिल हैं।

 

बता दें कि 2017 में, मारुति सुजुकी ने इग्निस पर एंड्रॉइड ऑटो फीचर की शुरुआत की। इस अपडेट से पहले, इग्निस और नई डिज़ायर, केवल एंड्रॉइड ऑटो की पेशकश करने वाले मॉडल थे। वहीं सभी कारों को एंड्रॉइड ऑटो तकनीक से 31 मार्च 2018 तक  सभी सर्विस स्टेशनों पर मुफ्त में अपडेट करवाया जा सकता है। 
 


Latest News