भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया Xbox वन X गेमिंग कंसोल

  • भारत में माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया Xbox वन X गेमिंग कंसोल
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-3:04 PM

जालंधरः अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया  Xbox वन X गेमिंग कंसोल भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस गेमिंग कंसोल की कीमत 44,990 रुपए रखी है। वहीं, यह बिक्री के लिए भारत में ऑनलाइन माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा ये भारत में 100 से भी अधिक गेमिंग स्पेशेलिटी स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।


 
इस गेमिंग कंसोल में में 2.3GHz 8-कोर कस्टम AMD CPU, 12GB GDDR5 ग्राफिक मेमोरी है जिससे आसानी से इससे खेला जा सकता है। वहीं, इसमें 6 टेराफ्लॉप GPU हैं जिससे कि 4K एनीमेशंस भी आसानी से प्ले होते हैं। इसमें 1TB HDD इंटर्नल स्टोरेज है और ये एक लिक्विड-कूल्ड वैपर चेंबर का प्रयोग अंदर की कूलिंग के लिए करता है।

 

कनैक्टविटी के लिए इसमें 4K UHDब्लू-रे ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव, HDMI 2.0b, HDR10 सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस, ब्लूटूथ, वाई-फाई डायरेक्ट, IR ब्लास्टर, 3 USB 3.0 पोर्ट्स और ईथरनेट पोर्ट आदि शामिल हैं। 
 
 


Latest News