गेमिंग के शौकीनों के लिए MSI ने लांच किए दो नए लैपटॉप्स

  • गेमिंग के शौकीनों के लिए MSI ने लांच किए दो नए लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-11:51 AM

जालंधरः अपने गेमिंग लैपटॉपस् को लेकर दुनियाभर में मशहूर हुिई कंपनी MSI ने भारत में अपने GV62 सीरीज के दो नए लैपटॉप्स लांच किए है। इनमें से GV62 7RD की कीमत 79,990 रुपए रखी गई है। वहीं,  GV62 7RE मॉडल 1,04,990 रुपए की कीमत में मिलेगा। इन लैपटॉप्स को 2 साल की वॉरंटी के साथ अॉनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। 

 

MSI GV62 7RD लैपटॉपः

लेटेस्ट विंडोज 10 पर अधारित 15.6-inch (full HD anti-glare) इस लैपटॉप्स में कंपनी ने इंटेल कोर i5 7th जनरेशन प्रोसैसर दिया है, जो ज्यादा मैमोरी वाली एप्स को अासानी से प्रोसैस करने में मदद करता है। इसके अलावा इनमें GeForce GTX 1050 4G GDDR5 GPU दिया गया है, जो सभी तरह की हाई एंड गेम्स को प्ले करने में मदद करेगा। वहीं, मैमौरी की बात की जाए तो इसमें 8जीबी रैम के साथ 1टीबी की स्टोरेज लगी है, जो अापको डाटा, सॉगंस और मूविज को स्टोर करने में मदद करेगी। इसकी एक खासियत यह भी है इसमें रेड वैकलाइट से लैस कीबोर्ड लगा है, जो काफी अाक्रषित करता है। 

 

MSI GV62 7RE

 

MSI GV62 7RE लैपटॉपः

लेटेस्ट विंडोज 10 पर अधारित 15.6-inch (full HD anti-glare) इस लैपटॉप्स में कंपनी ने इंटेल कोर i7 7th जनरेशन प्रोसैसर दिया है, जो ज्यादा मैमोरी वाली एप्स को अासानी से प्रोसैस करने में मदद करता है। इसके अलावा इनमें GeForce GTX 1050 Ti GPU दिया गया है, जो सभी तरह की हाई एंड गेम्स को प्ले करने में मदद करेगा। वहीं, मैमौरी की बात की जाए तो इसमें 4जीबी रैम दी गई है, जो अापको डाटा, सॉगंस और मूविज को स्टोर करने में मदद करेगी। 
 


Latest News