Shazam एप्प में शामिल हुअा ऑफलाइन मोड फीचर

  • Shazam एप्प में शामिल हुअा ऑफलाइन मोड फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, December 20, 2017-4:02 PM

जालंधरः हाल ही में खबर अाई थी कि एप्पल ने Shazam एप्प को खरीद लिया है। बता दें कि Shazam एप्प स्टोर पर काफी पॉपुलर है। वहीं, अब iOS पर Shazam एप्प के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। इस एप्प में ऑफलाइन मोड को पेश किया गया है। इससे उपयोगकर्ता कभी भी उन संगीत को पहचानने से न चूकें जिन्हें वह पसंद करते हैं। इस अपडेट में नए फंक्शनलिटी को छोड़कर कुछ भी शामिल नहीं किया गया है।

 

लेकिन सूत्रों का कहना है कि एप्पल ने 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 2,580 करोड़ रुपए में Shazam एप्प को खरीदा था। बता दें कि Shazam एक लंदन बेस्ड म्यूजिक एप्प है और यह 1990 में लांच हुई थी और पिछले साल तक इसके डाउनलोड्स की संख्या 1 अरब थी। 


Latest News