OnePlus 5 को भी मिलेगा फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर: रिपोर्ट

  • OnePlus 5 को भी मिलेगा फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, November 25, 2017-4:57 PM

जालंधर- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T लांच कर दिया है। इस फोन को जिन खास स्केक्स के साथ पेश किया गया है, उसमें बड़ी स्क्रीन और फेस आईडी जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि कंपनी अपने पिछले फोन OnePlus 5 में भी फेस अनलॉक सिस्टम अपडेट दे सकती है।

 

कंपनी ने हाल ही में जारी अपने बयान में कहा था कि स्टॉक यूनिट्स खत्म होने के बाद कंपनी OnePlus 5 का प्रॉडक्शन बंद करने वाली है। वहीं, नए स्मार्टफोन OnePlus 5T में फेस अनलॉक फीचर का होना वनप्लस 5 के यूजर्स को निराश कर सकता है। ऐसे में पिछले जनरेशन के यूजर्स भी चाहेंगे कि कंपनी पुराने स्मार्टफोन में भी स्पेक्स अपडेट करे। अब देखना होगा कि कंपनी इस नई अपडेट को कब तक पेश करती है।


Latest News