5.7 इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लांच हुअा अोप्पो A83 स्मार्टफोन

  • 5.7 इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लांच हुअा अोप्पो A83 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, December 26, 2017-4:01 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अोप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन अोप्पो A83 को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत लगभग 13,600 रुपए रखी है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री अार्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 29 दिसंबर से शुरू होगी। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x1440 पिक्सल्स है। इसमें 2.5 गीगाहटर्ज अॉक्टा-कोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमे 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढाया जा सकता है। 

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर अधारित है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3180एमएएच की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें स्पीकर ग्रिल, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5 मिमी हैडफोन जैक जैसे फीचर्स भी शामिल है। 


Latest News