पैनासोनिक ने CES 2018 में पेश किया नया GHzs कैमरा

  • पैनासोनिक ने CES 2018 में पेश किया नया GHzs कैमरा
You Are HereGadgets
Friday, January 12, 2018-12:14 PM

जालंधरः जापान की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी पैनासोनिक ने इस इवैंट में 4K वीडियो बनाने वाले नए कैमरे को पेश किया है। कम्पनी ने बताया है कि इसे खास तौर पर लो लाइट कन्डीशन में फोटोग्राफी करने के लिए बनाया गया है। कीमत की बात करें तो कंपनी इस कैमरे को 2,499 डॉलर (लगभग 1 लाख 59 हजार रुपए) में पेश कर सकती है। 
 

इस कैमरे की खासियत है कि यह 4K (4,096 × 2,160 पिक्सल्स) की वीडियो 60 फ्रेम प्रति सैकेंड पर रिकार्ड करता है। फिलहाल कम्पनी ने इस कैमरे को दिखाते हुए जानकारी दी है कि इसे फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। 
 


Latest News