इस अनोखी मोबाइल कैमरा एप्प से अापके घर तक पहुंचाई जाएंगी तस्वीरें

  • इस अनोखी मोबाइल कैमरा एप्प से अापके घर तक पहुंचाई जाएंगी तस्वीरें
You Are HereGadgets
Wednesday, December 13, 2017-10:38 AM

जालंधरः अाज के समय में लोग ज्यादातर लोग फोटोग्राफी करने का शौंक रखते है। वहीं, कई लोगो ने बेहतर फोटो के लिए अपने मोबाइल में कई सारे एप्प डाउनलोड किया होगा और उसे ट्राई किया होगा। अाज हम अापको उन अनोखे एप्प के बारें में बताएंगे जो फोटो क्लिक होने के 3 दिन घंटे बाद फोटो देता है। इस खास एप्प का नाम Gudak Cam है। बता दें कि यह एप्प फिलहाल आईफोन यूजर्स के लिए है, हालांकि एंड्रॉयड के लिए एक ऐसा ही एप्प है जिसका नाम Kudak Pro है।

 

Gudak Cam एप्पः

यह एक एेसा कैमरा एप्प है जिससे अगर अाप अाज फोटो क्लिक करते है तो अाप उस फोटो को एक दिन बाद देख सकेंगे। साथ ही 24 फोटो क्लिक करने के बाद ही फोटो डेवलपमेंट का काम शुरू होगा। इस एप्प से पुराने कैमरे की तरह ही आवाज आती है और फ्रेम काउंट होता है। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए 24 घंटे का इंतजार करना होगा यानी 24 घंटे में आप सिर्फ 24 फोटो ही क्लिक कर सकते हैं। बता दें कि इसमें कैमरे की तरह व्यू-फाइंडर भी दिया गया है। यह एप्प साउथ कोरिया और जापान में काफी लोकप्रिय हो रहा है।
 


Latest News