50 मिलियन बार गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड हुई Prisma एप्प

  • 50 मिलियन बार गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड हुई Prisma एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-10:49 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने प्ले स्टोर पर Prisma एप्प को 2016 में यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था। इस एप्प को शुरूअात में iOS प्लेटफार्म के लिए लांच किया गया था। वहीं, इस एप्प को एक साल से भी कम समय में Prisma ने 50 मिलियन डाउनलोड्स मार्क को पार कर लिया है। Prisma एक दिलचस्प फोटो एडिटिंग एप्प है इसके माध्यम से आप अपनी किसी भी तस्वीर को एक आर्ट फॉर्म में बदल सकते हैं।
 

बता दें कि यह एप्प सबसे लोकप्रिय एंड्रॉयड एप्प में से एक है। Picasso और Munk जैसे फेमस आर्टिस्ट का उपयोग करके Prisma एक इंस्टेंट हिट बन गया है। वहीं, अब लोगों ने Prisma का इस्तेमाल काफी कम कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अभी तक 44 स्टाइल उपलब्ध हैं और इसके कारण यूजर्स कंफ्यूज हो रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी पसंद के स्टाइल को चुनने के लिए काफी स्क्रोल डाउन करना पड़ रहा है। 

 


Latest News