अाज बिक्री के लिए उपलब्ध हुए रेडमी Y1 और Y1 लाइट स्मार्टफोन्स

  • अाज बिक्री के लिए उपलब्ध हुए रेडमी Y1 और Y1 लाइट स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, January 10, 2018-1:11 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन रेडमी Y1 और Y1 लाइट के नाम से भारत में लांच किए है। वहीं, कंपनी ने आज इन दोनों स्मार्टफोन्स को  अमेजन इंडिया और Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। कीमत की बात करें तो कंपनी के Y1 (3GB) वेरियंट की कीमत 8,999 रुपए है और (4GB) वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए है। वहीं, कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन Y1 लाइट की कीमत 6,999 रुपए है। दोनों स्मार्टफोन्स गोल्ड और डार्क ग्रे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं।
 

रेडमी Y1 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच (रेजोल्यूशन1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसैसर
रैम  3GB/4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,080mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ, GPS/GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप

 

रेडमी Y1 लाइट के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच (रेजोल्यूशन1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.4 GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसैसर
रैम   2GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,080mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटुथ4.2, GPS/GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप C

Latest News