सैमसंग Galaxy J8 (2018) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा

  • सैमसंग Galaxy J8 (2018) स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Sunday, January 21, 2018-11:09 AM

जालंधर - दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने अपनी  Aसीरीज में गैलेक्सी A8(2018) और गैलेक्सी A8 Plus(2018) लांच किए थे। रिपोर्ट के अनुसार वहीं, अब कंपनी जल्द ही गैलेक्सी Jसीरीज स्मार्टफोन्स को पेश कर सकती है। वहीं, अब सैमसंग के गैलेकसी J8 (2018) को SM -J720F माडल नाम के साथ देखा गया है, जिससे पता लगता है कि यह आगे वाली पीढ़ी के गैलेकसी Jस्मार्टफोन हो सकता है। इसको गैलेक्सी J8(2018) नाम दिया जा सकता है। इस के इलावा इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं।
 


स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी और 32जीबी स्टोरेज हो सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड अोरियो पर अधारित होगा। 


Latest News