सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला FCC सर्टिफिकेशन

  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन को मिला FCC सर्टिफिकेशन
You Are HereGadgets
Monday, November 27, 2017-5:23 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग J सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy J5 Prime (2018) पर भी काम कर रही है। हाल ही में Galaxy J5 Prime (2018) स्मार्टफोन को ऑनलाइन देखा गया है। इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। वहीं जाJ सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy J5 Prime (2018) पर भी काम कर रही है। हाल ही में Galaxy J5 Prime (2018) स्मार्टफोन को ऑनलाइन देखा गया है। इस स्मार्टफोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही लांच किया जा सकता है। 

 
रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस को फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) से सभी आवश्यक अप्रूवल मिल गया है, जो अमेरिका में रेडियो, टेलीविजन, वायर, सैटलाइट और केबल द्वारा इंटरनेशनल और स्टेट कम्युनिकेशन को कंट्रोल करता है। लिस्टिंग के अनुसा, इस स्मार्टफोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी हो सकती है और इसमें 4जी LTE, ब्लूटूथ 4.2 LE, वाई-फाई और GPS जैसी कनैक्टिविटी फीचर भी शामिल हो सकते है।
 


Latest News