ड्यूल डिस्प्ले के साथ सैमसंग जल्द लांच करेगा अपना नया फ्लिपफोन

  • ड्यूल डिस्प्ले के साथ सैमसंग जल्द लांच करेगा अपना नया फ्लिपफोन
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-3:04 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए फ्लिपफोन को लांच कर सकती है। इस फोन की सबसे बडी खासियत यह है कि यह स्मार्टफोन ड्यूल डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस फोन में वाइड अपर्चर लैंस कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ग्राहकों को यह हैंडसेट गोल्ड और प्लेटिनम कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत करीब 2000 डॉलर यानी एक लाख रुपये से भी ज्यादा हो सकती है। वहीें, बता दें कि यह फोन लग्जरी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 4.2-इंच की दो फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है। इसमें एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसैसर होने वाला है, हालांकि कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि इसमें स्नैपड्रैगन 821 को शामिल किया जा सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में 64 जीबी की स्टोरेज के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम होने के आसार हैं।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 12मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी हो सकती है।


Latest News