भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Sony का यह मिररलेस कैमरा

  • भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Sony का यह मिररलेस कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, December 5, 2017-5:11 PM

जालंधर- भारतीय बाजार में सोनी ने फुल-फ्रेम 'ए7आर 3' इंटरचेंजेबल मिररलेस कैमरा को हाल ही में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 2,64,990 रुपए है और कैमरे में हाई-रेजॉल्यूशन का 42.4 MP का बेक-इल्लुमिनटेड 'एक्समोरर आर सिमोस' इमेज सेंसर लगा है। वहीं, इसकी बिक्री अाज अॉनलाइन शॉपिंग स्टोर पर शुरू हो गई है।

 

स्पेसिफिकेशनंस

इस कैमरा में 4K वीडियो क्वालिटी, वाइड डायनेमिक रेंज और नोयॉज रिडक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं। यह कैमरा लाइव व्यू मोड में लगातार आठ फ्रेम प्रति सेकेंड की रफ्तार से शूट कर सकता है। नया कैमरा वाई-फाई से भी लैस है, जिसकी मदद से स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या एफटीपी सर्वर में आसानी से फाइलों को ट्रांसफर किया जा सकता है।

 

इमेजिंग एज

यह कैमरा 'इमेजिंग एज' सॉफ्टवेयर सुईट के साथ आता है जो यूजर्स को प्री-प्रोसेसिंग से लेकर पोस्ट-प्रोसेसिंग तक में मदद करता है। इस नए कैमरे में सोनी की 'Z' सीरीज की बैटरी को लगाया गया है। 


Latest News