भारत में उपलब्ध हैं ये 3 वाटरफ्रूफ स्मार्टफोन, जानें कीमत

  • भारत में उपलब्ध हैं ये 3 वाटरफ्रूफ स्मार्टफोन, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, December 16, 2017-1:20 PM

जालंधरः अाज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। बता दें कि वाटरप्रूफ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि पानी में गिरने के बाद भी इनकी परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता। यूजर इससे बारिश और स्विमिंग पूल में नहाते हुए भी बेझिझक सेल्फी और वीडियो बना सकते हैं।हालांकि वाटरप्रूफ डिवाइस की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन बहुत जल्द यह तकनीक मिड रेंज में मिलने वाले स्मार्टफोन में भी आने लगेगी।

 

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लसः
कीमत 58,900 रुपए

यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 8 का ही अपग्रेड वेरिएंट है। कंपनी का दावा है कि पानी में गिरने से इस फोन के कैमरा सेंसर और डिस्प्ले को किसी तरह का नुकसान नहीं होता। बिक्री के लिए यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन (1440x2060 पिक्सल्स) है। इसमें 2.34 गीगाहट्र्ज ऑक्टाकोर प्रोसैसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर अाधारित है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 


एप्पल आईफोन 7 प्लसः
कीमत: 39,990 रुपए

एप्पल के इस शानदार आईफोन पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होता है।  कंपनी के मुताबिक यह फोन करीब 1 मीटर पानी की गहराई में 30 मिनट तक रह सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 3/32 जीबी, 3/128 जीबी और 3/256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें  5.5 इंच (1080x920 पिक्सल्स) एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2.34 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसैसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12/12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 

एचटीसी यू11
कीमत: 47,999 रुपए

एचटीसी के इस मोबाइल फोन के पानी में भीगने पर भी इसकी परफॉर्मेंस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता। बता दें कि 50 हजार से कम में आने वाला यह एक बेहतरीन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है। इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 5.5 इंच (1440x2560 पिक्सल्स) एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर अधारित है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें  3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। 


Latest News