फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेस्ट है ये कैमरे

  • फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेस्ट है ये कैमरे
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2018-2:57 PM

जालंधरः अाज के समय में लोग ज्यादातर डीएसएलअार कैमरों का इस्तेमाल करते है। भारत में सबसे ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है। यह कैमरे प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स, कैमरे के शौकीनों और उत्साहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। बेहतरीन क्वालिटी और बेहतरीन पिक्चर्स के लिए यह कैमरे बेस्ट है। अाज हम अापको उन कैमरों के बारें में बताएंगे जिनकी कीमत भी काफी कम है। अाइए जानते है इन कैमरों के बारें मेंः
  
 

SONY Alpha ILCE3500J
कीमतः 22,595 रुपए 

सोनी का 20.4 मेगापिक्‍सल का यह डीएसएलआर कैमरा 7X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। इसका सेंसर साइज 23.2 x 15.4 mm है। इसमें 3.0 inch LCD स्‍क्रीन दी गई है।  

 

Nikon D3200
कीमतः 22,199 रुपए 

निकॉन का डी3200 एक बेहतरीन कैमरा है। 24.4 मेगापिक्‍सल के इस कैमरे में सीमॉस इमेज सेंसर दिया गया है। कैमरे में EN-EL14 रीचार्जेबल बैटरी दी गई है। इस कैमरे के साथ 8 जीबी का मैमोरी कार्ड और बैग भी मिलेगा।
 
 

Sony ILCE-3500J
कीमतः 21,788 रुपए

इस कैमरे में 3 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन दी गई है। यह कैमरा फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। सोनी का यह कैमरा Exmor APS HD CMOS Sensor के साथ आता है। इस कैमरे की कीमत 21,788 रुपए है।


Latest News