मैसेजिंग एप्प Telegram के नए वर्जन में आए ये खास फीचर

  • मैसेजिंग एप्प Telegram के नए वर्जन में आए ये खास फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-8:52 PM

जालंधर- इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प टेलीग्राम ने एप्प के वर्जन 4.5 में कई नए फीचर्स शामिल किए हैं। जिसमें टेलीग्राम यूजर्स द्वारा एक साथ कई तस्वीरें भेजने पर वह एक एल्बम में बदल जाएंगी और तस्वीरों को एक बार क्लिक करने पर आसानी से देखा जा सकेगा। टेलीग्राम द्वारा पेश किए गए नए फीचर्स का उपयोग करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से टेलीग्राम की अपग्रेडेट एप्प डाउनलोड करनी होगी।

 

टेलीग्राम ब्लॉग के अनुसार इस फीचर में 10 वीडियो या फोटो को भेजा जा सकता है। इतना ही नहीं यूजर्स सिकूएंस के हिसाब से तस्वीरों को सेंड कर सकते हैं। इसके अलावा अब प्रोफाइल फोटो भी ऐसे ही दिखाई देंगी।


नए फीचर्स

इस अपडेट के साथ ही सेव मैसेज फीचर भी शामिल किया गया है। इसकी मदद से आप जरुरी मैसेज को बुकमार्क कर सेव कर सकते हैं जो कि आपके पर्सनल क्लाउड स्टोरेज में चले जाएंगे। एंड्राइड और आईओएस की सेटिंग में साइड पैनल पर जाकर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा एक पिन मैसेज इन चैनल फीचर भी है। इसकी मदद से ग्रुप एडमिन जरुरी मैसेज को पिन कर सभी मेंबर्स का ध्यान उस मैसेज की ओर आकर्षित कर सकते हैं।
 


Latest News