हुवावे की इस तकनीक से 5 मिनट में 48% बैटरी चार्ज होगा स्मार्टफोन

  • हुवावे की इस तकनीक से 5 मिनट में 48% बैटरी चार्ज होगा स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, January 19, 2018-1:24 PM

जालंधरः अगर अाप भी स्मार्टफोन के बैटरी बैकअाप को लेकर परेशान रहते है तो यह खबर अापके लिए खास हो सकती है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे एक एेसा स्मार्टफोन लाने वाली है जिसे 5मिनट में चार्ज लगाने पर 48 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि 48% की इस चार्जिंग में आपको लगभग 10 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा। हुवावे ने इस बात की जानकारी यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी है।

 

इसके अलावा बता दें कि साल 2015 में कंपनी ने दो वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें महज 2 मिनट के भीतर 600 एमएएच की बैटरी को चार्ज करके दिखाया गया था। दूसरे वीडियो में हुवावे की तकनीक से एक 3000 एमएएच की बैटरी 5 मिनट में 48% चार्ज हो रही थी। सिर्फ 3000 एमएएच बैटरी वाले हिस्से को हटा दें तो कंपनी का हालिया वीडियो काफी हद तक उसके पिछले दूसरे वीडियो जैसा है।
 


Latest News