अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जल्द लांच होगा Vivo X20 Plus स्मार्टफोन

  • अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जल्द लांच होगा Vivo X20 Plus स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, January 6, 2018-12:02 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही अपने Vivo X20 Plus के नए वेरियंट को अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले वीवो का स्मार्टफोन Vivo X20Plus UD नाम से 3C certification वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। इसे मॉडल नंबर BK1124 दिया गया है और इसमें 4G LTE के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.43-इंच सुपर ऐमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1080×2160) पिक्सल है। इसके साथ ही फोन में स्नैपड्रेगन 660 प्रोसैसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है और सेल्फी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।  यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है और क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,900एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। 


Latest News