यह टेलीकॉम कंपनी सिम को Aadhaar से लिंक करने अाएगी अापके घर

  • यह टेलीकॉम कंपनी सिम को Aadhaar से लिंक करने अाएगी अापके घर
You Are HereGadgets
Thursday, November 23, 2017-8:50 PM

जालंधर- सरकार ने सभी मोबाइल नंबरो को आधार से लिंक कराने का आदेश जारी किया है और हाल ही में खबर आई थी कि 1 दिसंबर के बाद ओटीपी के माध्यम से आधार को मोबाइल नंबर से लिंक किया जा सकता है। सरकार की तरफ से दी गई अंतिम तिथि को ध्यान में रखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां UIDAI के साथ मिलकर आधार और सिम लिंकिंग प्रक्रिया को ग्राहकों के लिए आसान बनाने में जुटी हुई हैं। इसी के तहत वोडाफोन ने नई पहल की है, जिसमें कंपनी अपने यूजर्स का मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने के लिए ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंचेगी।

 

मोबाइल वैन 

यूजर के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए वोडाफोन की मोबाइल वैन चलेंगी। ये वैन राजस्थान के कस्बों और गांवों में लोगों के दरवाजे तक जाकर उनका नंबर आधार से लिंक करेंगी। इस मुहिम के तहत राजस्थान के हर गांवों और शहरी इलाके से दूर रह रहे यूजर्स तक वोडाफोन पहुंचेगा।


Latest News