वोडाफोन ने लांच किए तीन नए प्लान, यूजर्स को होगा फायदा

  • वोडाफोन ने लांच किए तीन नए प्लान, यूजर्स को होगा फायदा
You Are HereGadgets
Wednesday, November 8, 2017-11:59 AM

जालंधरः भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने तीन नए प्लान रेड ट्रैवलर, रेड इंटरनैशनल और रेड सिग्नेचर लांच किए हैं। रेड ट्रैवलर प्लान प्लान के तहत ट्रैवल करने वाले यूजर्स को देशभर में रोमिंग और कॉलिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसमें यूजर्स को 499 रुपए वाले प्लान में 20 जीबी डाटा, 699 रुपए के प्लान में 35 जीबी डाटा और 999 रुपए के प्लान में 50 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में हर महीने 100 मैसेज भी मिलेंगे।

 

रेड इंटरनेशनल प्लान को उन यूजर्स के लिए लांच किया गया है जो इंटरनेशनल ट्रिप करते हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को अमेरिका, कनाडा, चीन, हांगकांग, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए फ्री आईएसडी कॉल्स मिलेंगे। इस प्लान के तहत 1,299 रुपए के रिचार्ज पर 100 आईएसडी मिनट और 75 जीबी डाटा, 1,699 रुपए के रिचार्ज पर 100 आईएसडी मिनट और 100 जीबी डाटा और 1,999 रुपए के प्लान में 200 आईएसडी मिनट और 125 जीबी डाटा मिलेगा। 


  
रेड सिग्नेचर में यूजर्स को 2,999 रुपए के प्लान के तहत 200 आईएसडी मिनट और 200 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा तीनों नए प्लान के तहत 12 महीने के लिए नि:शुल्क नेटफ्लिक्स सेवा, 4000 से अधिक पत्रिकाओं का नि:शुल्क सब्सक्रिप्शन, स्मार्टफोन का बीमा रेड शील्ड आदि सुविधाएं भी मिलेंगी। वहीं, बता दें कि यह प्लान अाज से यूजर्स को मिलेंगे। 


Latest News