WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर बिजनेस एप्प को किया लांच

  • WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर बिजनेस एप्प को किया लांच
You Are HereGadgets
Friday, January 19, 2018-11:08 AM

जालंधरः दुनियाभर में प्रसिद्व इंस्टेट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अाज अपने बिजनेस एप्प कोे आज इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, यूके और अमेरिका में लांच कर दिया है।बता दें कि व्हाट्सएप्प के बिजनेस एप्प पर ब्लू टिक होगा जिसका मतलब अकाउंट का वेरिफाई होना होगा। वहीं, यह एप्प आज दुनिया के कुछ देशों में लाइव हो जाएगा। इस एप्प से अाप सब्जी, दूध और किराना सामान खरीद सकेंगे। 

 

उम्मीद की जा रही है कि यह एप्प जल्द ही भारत में भी लांच होगा। एप्प के लॉन्चिंग के बाद डेस्कटॉप पर भी व्हाट्सएप्प बिजनेस एप्प का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने संकेत दिया कि अपनी सर्विस पर बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है, जो अब 1.3 अरब यूजर्स तक पहुंच रहा है। मॉर्निंग कंसल्टेंट रिसर्च के डाटा के मुताबिक, भारत और ब्राजील के 80 प्रतिशत से छोटे व्यवसायों ने कहा है कि व्हाट्सएप कस्टमर्स के साथ कम्यूनिकेट करने में मदद करता है। 
 
 


Latest News