शाओमी ने लांच किया 50 इंच वाला नया 4K टीवी

  • शाओमी ने लांच किया 50 इंच वाला नया 4K टीवी
You Are HereGadgets
Thursday, January 18, 2018-1:16 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने चीन में अपना नया टीवी. Mi TV 4A के नाम से लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 2399 युआन यानी लगभग 23,800 रुपए रखी है। वहीं, यह टेलीविजन चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है और जनवरी यानी इस महीने से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि इस टीवी के भारत में उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस टीवी. में 50 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3840 x 2160 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 1.5 GHz क्वाड-कोर एमलॉजिक L962 कॉर्टेक्स A53 प्रोसेसर, 750MHz माली-450 MP3 GPU, 2GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।


 
बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें एक ब्लू-लाइट रिड्यूसिंग मोड भी है जोकि आंखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करता है। इसमें एक Mi ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल है जिसमें ब्लूटूथ, स्पीच रेक्गोनिशन, Mi टच और इंफ्रारेड आदि की खूबी है। इसके अलावा Mi TV 4A में दो 8W के स्पीकर्स दिए गए हैं जोकि डॉल्बी ऑडियो/DTS- HD ऑडियो डुअल डिकोडिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ac (2.4 / 5GHz), ब्लूटूथ 4.2 LE, Mi पोर्ट, 3 x HDMI पोर्ट, AV, 2 x USB और ईथरनेट पोर्ट हैं। 


Latest News