बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा Xiaomi Redmi 4A स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-5:10 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 4A को लांच किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन के 16GB और 32GB वेरिएंट इस सेल में उपलब्ध करा दिया है और यह डिवाइस गोल्ड और ग्रे कलर के विकल्प में उपलब्ध है।

 

स्पेसिफिकेशन -

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
 


कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटुथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3120 एमएएच की बैटरी है।
  


Latest News