भारत में लांच हुअा शाओमी का Redmi 5A स्मार्टफोन

  • भारत में लांच हुअा शाओमी का Redmi 5A स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, November 30, 2017-2:16 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना नया  ‘Desh ka Smartphone’, Redmi 5A को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। पहले वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। इसकी बिक्री 7 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं, यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और Mi.com और शाओमी ऑफलाइट स्टोर और पार्टनर स्टोर के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

 

शाओमी Redmi 5A स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पहले वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है, जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित MIUI 9 पर चलेगा। कनैक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 


Latest News