कम्पनी का दावा : 4 दिन तक बिना रूके चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी

  • कम्पनी का दावा : 4 दिन तक बिना रूके चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी
You Are HereGadgets
Saturday, November 21, 2015-9:17 PM

जालंधर : जियोनी मंगलवार (24 नवम्बर) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन मैराथन एम5 लांच करने वाली है। इस बात की जानकारी कम्पनी ने खुद दी है। मैराथन एम5 को इस साल की शुरुआत में चीन में 2,299 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में लांच किया गया था।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। जियोनी मैराथन एम5 में दो 3010 वाली बैटरी (कुल 6020 एमएएच) दी गई है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट की बैटरी 4 दिन तक चल जाएगी। इसमें एक्सट्रीम मोड भी मौजूद है। यह फास्ट चार्ज़िंग सिस्टम के साथ आएगा। कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि इस मोड में डुअल- बैटरी सेटअप को पूरी तरह से चार्ज करने में कितना वक्त लगेगा।

जियोनी मैराथन एम5 :-
1. वजन 214 ग्राम
2. डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय
3. एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
4. 4जी एलटीई कनेक्टिविटी
5. 5.5 इंच की एचडी (720x1280 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले
6. 64 बिट 1.5Ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट
7. 2 जीबी की रैम
8. 16 जीबी की बिल्ट-इन स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट
9. 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा


Latest News