एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में ऐड हुआ नया काम का फीचर

  • एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स में ऐड हुआ नया काम का फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, July 27, 2016-4:54 PM

जालंधर - हाल ही में गूगल ने अपने मैप्स में नया 'एरिया ऑफ इंट्रेस्ट' फीचर ऐड किया है। अब गूगल ने एंड्रॉयड यूजर के लिए मल्टीपल डेस्टिनेशन नेविगेशन फीचर जारी किया है। 

गूगल मैप्स के लेटेस्ट वर्जन 4.21.0 में यूजर अब अपने रास्ते पर एक से ज्यादा डेस्टिनेशन को ऐड कर सकेंगे। इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा तब होगा जब आप किसी ऐसे रास्ते पर जा रहे हों जहां मल्टीपल स्टॉपेज हों। एप्प में यूजर को सफर के दौरान जिन-जिन जगहों पर रुकना है, उनके नाम डालने होंगे। इसके बाद एप्प इन सब जगहों को शामिल करते हुए एक रूट का सुझाव देगी और नेविगेशन शुरू हो जाएगा।


Latest News