यह कम्पनी देगी 3 महीने के लिए फ्री इंटरनैट

  • यह कम्पनी देगी 3 महीने के लिए फ्री इंटरनैट
You Are HereBusiness
Thursday, October 8, 2015-9:37 PM

जालंधर : भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयरसेल ने नए सब्सक्राइबर्स को मुफ्त इंटरनैट सुविधा देने का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि भारत में यह पहली बार है जब कंज्यूमर को फ्री बेसिक इंटरनेट मुहैया करवाया जा रहा है। एयरसेल के स्ट्रेटजिक हेड शंकर नारायणन के मतुाबिक मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में बढ़ौतरी को देखते हुए इस प्रोडक्ट को डेवलप किया गया है।

इस प्रोडक्ट की कीमत 144 रुपये है और प्रोडक्ट खरीदने वाले यूजर को 90 दिनों के लिए 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मुफ्त मिलेगा। कंपनी पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी ऐसे ही पैकेज पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वैसे अभी भी पोस्टपेड बिल प्लान में इंटरनेट लगभग मुफ्त ही है।

नारायणन ने कहा कि नए प्रोडक्ट की मदद से एयरसेल सब्सक्राइबर इंटरनेट ब्राऊज करने के अलावा व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे ऐप इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अवाला वे इंटरनेट बैंकिग और ऑनलाइन बिल भी जमा कर पाएंगे।


Latest News