एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स में नाॅन रिमूवेबल बैटरी के फायदे और नुकसान

  • एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स में नाॅन रिमूवेबल बैटरी के फायदे और नुकसान
You Are HereGadgets
Sunday, July 24, 2016-12:03 PM

जालंधर : नाॅन रिमूवेबल बैटरी वाले फोन के पीछे कई दलीलें दी जाती हैं लेकिन इसके कुछ लाभ और कुछ नुकसान हैं जिनको जानना बहुत जरूरी है। फोन लेते समय ध्यान रखें कि बैटरी रिमूवेबल होनी चाहिए या नाॅन रिमूवेबल।

फोन में जब भी कुछ खराबी हो जाए जैसे काॅल में समस्या आना, मैसेज न जा रहे हों और फोन हैंग हो गया तो सबसे पहले आप बैटरी को निकालते हैं। इस तरह ज्यादातर समस्याओं का समाधान हो जाता है लेकिन पिछले कुछ सालों में आपने भी गौर किया होगा कि स्मार्टफोन में नाॅन रिमूवेबल बैटरी का प्रयोग ज्यादा हो रहा है। फोन हैंग हो या किसी तरह की समस्या होने पर आपको पावर बटन पर ही निर्भर रहना पड़ता है लेकिन क्या कारण है जो अचानक रिमूवेबल बैटरी वाले फोन की जरूरत पड़ी।

नाॅन रिमूवेबल बैटरी वाले स्मार्टफोन के फायदे
1. स्लिम डिजाइन में मददगार
2. टूट-फुट का खतरा कम
3. धुल और पानी से मिलती है ज्यादा सुरक्षा

नाॅन रिमूवेबल बैटरी वाले स्मार्टफोन के नुकसान
1. रिसेट में समस्या
2. नई बैटरी खरीदना होता है थोड़ा महंगा
3. बैटरी स्वैपिंग


Latest News