जानें iPhone 7 की कीमत, लांच और फीचर्स से जुड़ी मुख्य जानकारी

  • जानें iPhone 7 की कीमत, लांच और फीचर्स से जुड़ी मुख्य जानकारी
You Are HereGadgets
Saturday, August 13, 2016-11:33 AM

जालंधर : हर बार आईफोन में कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है और यही कारण है कि नए आईफोन के लांच का सभी को बेसबरी से इंतजार रहता है। रिपोर्ट के मुताबिक सितम्बर के पहले सप्ताह आईफोन 7 को लांच किया जाएगा लेकिन इस बार आईफोन में क्या नया देखने को मिलेगा। आइए इस पर डालते हैं एक नजर -

1. इस बार आईफोन को 3 वैरिएंट्स आईफोन 7 (4.7 इंच), आईफोन 7 प्लस (5.5 इंच) और स्पैशल एडिशन आईफोन 7 प्रो के रूप में लांच किया जाएगा।

2. कम्पनी ने पहली बार 2008 में 16 जीबी वाले आईफोन को लांच किया था लेकिन इस बार आईफोन के शुरूआती वैरिएंट में 32 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

3. जहां पिछली बार आईफोन 6एस और 6एस प्लस में 128 जीबी तक की अतिरिक्त स्टोरेज देखने को मिली थी वहीं इस बार 256 जीबी की स्टोरेज वाला आईफोन बाजार में आ सकता है।

4. आईफोन 7 में 3.5 एमएम हैडफोन जैक नहीं होगा और लाइटनिंग पोर्ट से ही हैडफोन जैक अटैच होगा। इसके अलावा ब्लूटुथ कनैक्टिविटी तो है ही।

5. आईफोन 7 में सिंगल लैंस जबकि आईफोन 7 प्लस में डुअल कैमरा लैंस की बात सामने आई है जिससे कैमरे की क्वालिटी बढ़ने के साथ-साथ तेज आॅटोफोक्स भी होगा।

6. आईफोन 6 में 1 जीबी तो आईफोन 6एस में 2 जीबी रैम लगी है लेकिन इस बार लांच होने वाले आईफोन 7 में 3 जीबी रैम की खबर सामने आई है जिससे आईफोन और भी तेज हो जाएगा।

7. आईफोन 7 में 3.5 एमएम हैडफोन जैक न होने के कारण यह पिछले साल लांच हुए 7.1 एमएम आईफोन 6एस से भी पतला हो होगा।

8. कीमत की बात करें तो आईफोन 7 की कीमत 52,900 (32 जीबी), 60,900 (64 जीबी) और 70,900 रुपए हो सकती है। आईफोन 7 प्लस की कीमत 60,900 (32 जीबी), 68,900 रुपए (128 जीबी) तथा 78,900 (256 जीबी) होगी। इसके अलावा आईफोन 7 प्रो की कीमत 70,900 रुपए (32 जीबी), 78,900 रुपए (128 जीबी) और 88,900 रुपए (256 जीबी) हो सकती है।


Latest News