इस फीचर के आने से कोई भी चोरी नहीं कर सकेगा आपका 'स्मार्टफोन'

  • इस फीचर के आने से कोई भी चोरी नहीं कर सकेगा आपका 'स्मार्टफोन'
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-3:08 PM

जालंधर : भविष्य में आने वाले आई.ओ.एस. अपडेट में ऐसे बदलाव किए जाएंगे कि आपके के अलावा किसी और की तरफ से आईफोन पकड़े जाने पर आपका आईफोन उसे संभावित चोर समझेगा, चाहे वह आपकी फैमिली का ही कोई मैंबर क्यों न हो। यू.एस. पेटैंट ट्रेडमार्क आॅफिस की पब्लिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल आईफोन की आने वाली तकनीक अनआथोराइज्ड यूजर्स की बायोमैट्रिक इन्फारमेशन को कैप्चर करके स्टोर कर लेगी।

एप्पल की तरफ से रजिस्टर करवाए गए पेटैंट में बताया गया कि कैसे फोन का कैमरा किसी भी अनजान व्यक्ति का चेहरा कैप्चर कर लेगा और टच आई.डी. की मदद से उक्त व्यक्ति के फिंगरप्रिंट भी स्टोर हो जाएंगे। अगर आपका फोन चोरी होता है तो यह फीचर आपके काम आ सकता है।
 
इस सब डाटा फोन को असली आॅनर तक सैलुलर या वाई-फाई की मदद से और आईक्लाऊड की मदद से भेजा जा सकेगा। वर्तमान में एप्पल आईफोन में सैटिंग्स के मुताबिक 5 बार टच आई.डी. गलत पड़ने पर पासवर्ड मांगा जाता है अगर वह भी गलत हो जाए तो पूरा डाटा स्वाइप हो जाता है।


Latest News