अन्य स्मार्टफोन्स से मजबूत है सैमसंग के इस सस्ते फोन की स्क्रीन

  • अन्य स्मार्टफोन्स से मजबूत है सैमसंग के इस सस्ते फोन की स्क्रीन
You Are HereGadgets
Monday, October 5, 2015-8:59 PM

जालंधर : सैमसंग ने नया बजट स्मार्टफोन Galaxy Active Neo लांच किया है जिसकी कीमत लगभग 10,800 रुपए के आस-पास है। जापन में लांच किए गए इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसकी डिस्प्ले, जिसपर गोरिल्ला ग्लास 4 लगी है जो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को अन्य बजट फोन्स से मजबूत बनाती है। फिलहाल भारत में Galaxy Active Neo के लांच होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग Galaxy Active Neo में 480x800 रेसोल्यूशन वाली 4.5 WVGA डिस्प्ले, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 सुरक्षा, 1.2GHz 64 बिट क्वॉर्ड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसैसर, 2 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Galaxy Active Neo में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा 100 जीबी तक की वन-ड्राइव स्टोरेट भी मिलेगी जो 2 साल तक के लिए मुफ्त है। फोन में 2200mAh की बैटरी दी गई है। डस्ट और वाटर रेसिस्टैंट इस स्मार्टफोन में कनैक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1 और एनएफसी जैसे फीचर मौजूद हैं।


Latest News