गूगल के एक ओर नैक्सस डिवाइस के फीचर्स हुए लीक

  • गूगल के एक ओर नैक्सस डिवाइस के फीचर्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Friday, August 5, 2016-1:09 PM

जालंधर : स्मार्टफोन चाहे छोटा है या बड़ा, नामी कम्पनियों के स्मार्टफोन्स लांच होने से पहले ही चर्चा में आ जाते हैं। आईफोन 7 के सुर्खियों के बाद अब नए नैक्सस डिवाइस की खबरें जोरों पर हैं। एचटीसी द्वारा बनाए जा रहे नैक्सस डिवाइस का नाम कॉडनाम मर्लिन और सैलफिश है। गीकबैंच पर तो मर्लिन स्मार्टफोन लिस्ट हो चुका है और इसके फीचर्स भी पहले से ही देखने को मिल चुके हैं। अब सैलफिश स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आए हैं लेकिन इसे बीएफएक्सबैंच पर लिस्ट किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले डिस्प्ले मौजूद होगी। इसमें क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसैसर, 4 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होग। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा नैक्सस डिवाइस है तो इसमें एंड्राॅयड का लेटैस्ट वर्जन 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम आऊट आॅफ बाक्स आएगा।


Latest News