22 अगस्त को लांच होगा जियोनी का बेहतरीन सैल्फी खींचने वाला स्मार्टफोन!

  • 22 अगस्त को लांच होगा जियोनी का बेहतरीन सैल्फी खींचने वाला स्मार्टफोन!
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2016-6:17 PM

जालंधर : स्मार्टफोन कम्पनियां रियर कैमरे के साथ-साथ फ्रंट कैमरे को भी तवज्जों दे रही हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग रियर कैमरे की तुलना में फ्रंट कैमरे का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जियोनी 22 अगस्त को भारत में एक नया स्मार्टफोन लांच करने वाली है जिसका फ्रंट कैमरा खास होगा। कम्पनी ने मीडिया को इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है और इसमें #SelfieWithFlash हैशटैग को इस्तेमाल में लाया गया है।

पिछले महीने जियोनी ने बीजिंग में जियोनी एम6 और एम6 प्लस हैंडसेट को लांच किया था और हो सकता है ये स्मार्टफोन्स अब भारत में लांच किए जाने हों। दोनों ही स्मार्टफोन डेटा इनक्रिप्शन चिप और बड़ी बैटरी से लैस हैं। दोनों ही स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। ये एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.5 ओएस पर चलेंगे। जियोनी एम6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले, 64-बिट 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी है। 

जियोनी एम6 प्लस बड़ा वाला वेरिएंट है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। बैटरी की क्षमता 6,020 एमएएच है।


Latest News