जिओनी ने लांच किए दमदार बैटरी वाले 2 स्मार्टफोन्स

  • जिओनी ने लांच किए दमदार बैटरी वाले 2 स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, July 26, 2016-6:15 PM

जालंधर : जिओनी ने एम6 और एम6 प्लस स्मार्टफोन्स की घोषणा की है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को चाइना में लांच किया गया है। जिओनी एम6 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि एम6 प्लस में 6020 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके अलावा यह फोन्स 9वी2ए डुअल चार्ज चिप के साथ आते हैं जो फोन को तेज, सुरक्षित, ठंडे और आसान तरीके से चार्ज करती हैं।

जिओनी एम6 में 5.5 इंच की फुलएचडी एमोलेड डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 64 जीबी रोम, 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट, 13 एमपी (सोनी आईएमएक्स 258) रियर कैमरा, 8 एमपी फ्रंट कैमरा, एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो आधारित अमीगो 3.2 यूआई दी गई है। एम6 में फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सैंसर, प्राइवसी प्रोटैक्शन और मालवेयर डिस्ट्रक्शन दिया गया है। हालांकि इसमें हार्डवेयर इक्रिप्शन फीचर्स नहीं है।

जहां तक एम6 प्लस का सवल है तो इसमें भी एम6 जैसे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसकी बैटरी ज्याद बड़ी है। दोनों स्मार्टफोन्स गोल्ड रंगों में मिलेंगे। एम6 के 64 जीबी और 128 जीबी की कीमत 2699 RMB (लगभग 27,200 रुपए) और  2899 RMB (लगभग 29,211 रुपए) है। बात करें एम6 प्लस की तो इसके 64 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 2999 RMB (लगभग 30,218 रुपए) और 3199 RMB (लगभग 32,233 रुपए) है।


Latest News