बिना डाटा डिलीट किए ऐसे तेज करें स्मार्टफोन की स्पीड

  • बिना डाटा डिलीट किए ऐसे तेज करें स्मार्टफोन की स्पीड
You Are HereGadgets
Sunday, July 31, 2016-6:03 PM

जालंधर - अगर आपको स्मार्टफोन खरीदे 1 साल से अधिक हो गया है तो आपने महसूस किया होगा कि यह पहले की अपेक्षा काफी धीमा हो गया है। हालांकि धीमे एंड्रॉयड फोन को तेज करने के लिए सबसे पहले आप जंक फाइल्स को डिलीट करते हैं और फोन में उपलब्ध कैशे मैमोरी को खाली करते हैं। इससे प्रोसेसिंग तो थोड़ी तेज हो जाती है लेकिन फोन हैंग होना सही नहीं होता। ऐसे में दूसरा विकल्प तो यही होगा कि आप फोन को रीबूट कर लें, लेकिन इससे आपका डाटा नष्ट हो जाएगा। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना रीबूट किए भी फोन की स्पीड तेज कर सकते हैं।

स्मार्टफोन तेज करने का तरीका -
आप फोन के अनिमेशन लेंथ को बदलकर या फिर एनिमेशन को डिसेबल कर फोन की स्पीड को तेज कर सकते हैं। हालांकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर छुपा हुआ होता है और इसे आॅन करने के लिए सबसे पहले आपको डिवेल्पर्स आॅप्शन को आॅन करना होगा।
कैसे करे डिवेल्पर्स आॅप्शन को आॅन -
स्टेप 1.
इसे अॉन करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा।
स्टेप 2. यहां सबसे नीचे अबाउट फोन का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें।
स्टेप 3. अबाउट फोन सेक्शन में आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो बिल्ड नंबर का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 4. बिल्ड नंबर पर आपको 6 से 7 बार क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको मैसेज आ जाएगा कि डेवलपर्स आॅप्शन अॉन कर दी गई है।
स्टेप 5. अब आप बाहर सेटिंग में आएंगे तो वहां डेवलपर्स आॅप्शन का विकल्प मिलेगा।
कैसे करें एनिमेशन डिसेबल -
डिवेल्पर्स आॅप्शन सेक्शन में जाकर आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है -
स्टेप 1. सबसे पहले आपको डिवेल्पर्स आॅप्शन को आॅन करने का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक कर अॉन करें।
स्टेप 2. आॅन होते ही नीचे ढेर सारे आॅप्शन दिखाई देंगे।
स्टेप 3. आपको थोड़ा स्क्रॉल करना होगा, यहां एनिमेशन ड्यूरेशन स्केल का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4. इसके साथ ही ढेर सारे विकल्प आ जाएंगे। इनमें से आप स्क्रीन एनिमेशन को कम कर दें या फिर आॅफ कर दें।
ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की स्पीड तेज हो जाएगी और यदि फोन की परफॉर्मेंस में कोई समस्या है या फोन हैंग हो रहा है तो वह भी ठीक हो जाएगा।


Latest News