बस एक SMS से बंद हो जाएगा आपका फोन, जानें कैसे

  • बस एक SMS से बंद हो जाएगा आपका फोन, जानें कैसे
You Are HereGadgets
Sunday, August 7, 2016-1:16 PM

जालंधर : एंड्रायड स्मार्टफोन में कई ऐसी ट्रिक्स हैं जिनका प्रयोग आप नहीं करते। फोन चोरी हों या फिर खो जाने की हालत में डाटा वाइप करना या रिंग करना तो आम बात है लेकिन आज हम आपको एक एस.एम.एस. से फोन को आॅफ करने की विधि बता रहे हैं। यदि किसी ने आपका फोन छिपा दिया है या फिर आपका फोन चोरी करके आपकी जानकारी हासिल करना चाहता है तो आप इससे बचने के लिए दूर से बस एक एस.एम.एस. कर अपने स्मार्टफोन को आॅफ कर सकते हैं।

इस तरह करो एस.एम.एस. द्वारा फोन आफ -
एस.एम.एस. द्वारा अपने फोन को आॅफ करन के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपका फोन रूटैड हो।
जब फोन रूट हो गया है तो अपने डैस्कटॉप पर रिमोट टर्न आॅफ एप डाउनलोड करो।
एक बार जब रिमोट ट्रनआॅफ एप्लीकेशन आपके कम्प्यूटर पर डाऊनलोड हो जाए तो अपने फोन को पी.सी. के साथ कनैक्ट करो।
अब डाऊनलोड की गई रिमोट टर्न आॅफ एप्लीकेशन की जिप फाइल को अपने फोन में काॅपी करो।
फोन को कम्प्यूटर से डिसकनैक्ट कर आफ कर दें। इस के बाद फोन को रिकवरी मोड में डालना है।
रिकवरी मोड में जाने के लिए आप पावर और वाल्यूम बटन को इकट्ठा प्रैस कर सकते हो या फिर रोम मैनेजर एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं।
जब एक बार आपका आपका फोन रिकवरी मोड में चल जाता है तो आपको इंस्टाल जिप फ्रॉम एस.डी. कार्ड का चयन करना पड़ेगा और फोन में स्टोर किए गए रिमोट टर्न एप को जिप फायल का साथ देना है। जैसे ही वह एप्लीकेशन इंस्टाल हो जाएगी आपको हालांकि बैक का विकल्प चुनना होगा। इस के बाद आप अपने फोन को री-बुट करें।
इस के बाद जब आपका फ़ोन फिर री-स्टार्ट हो जाता है तो रिमोट टर्न आॅफ एप्लीकेशन को ओपन करो। इस के बाद आपके सामने कोड का विकल्प आएगा। आपको यहां कोड नम्बर भरना पड़ेगा जिसके साथ आप अपने फोन को रिमोटली आॅफ कर सको।
ध्यान रहे कि इस कोड को याद भी रखना है। इस कोड को भरते ही आपका काम हो जाएगा। अब आप अपने फोन को रिमोटली आॅफ कर सकते हैं।


Latest News