एचटीसी ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया नया स्मार्टफोन

  • एचटीसी ने 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ लांच किया नया स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, August 13, 2016-1:16 PM

जालंधर : एचटीसी ने मई महीने में ताइवान में डिजायर सीरीज का नया स्मार्टफोन डिजायर 830 लांच किया था और अब यह स्मार्टफोन भारत में आ गया है। मुम्बई स्थित रिटेलर महेश टैलीकाॅम के हवाले से एक न्यूज वैबसाइट ने कहा है कि डिजायर 830 डुअल सिम भारत में 18,999 रुपए में उपलब्ध है।

एचटीडी डिजायर 830 में 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.5 GHz आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसैसर और माली-टी720 ग्राफिक्स यूनिट लगा है। डिजायर 830 डुअल सिम में 3 जीबी रैम लगी है और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

इस स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होने का एक कारण यह भी है कि इसमें एचटीसी बूमसाऊंड स्टीरियो स्पीकर लगे हैं जो डाॅल्बी आॅडियो के साथ आेत हैं।

फोटो खींचने के लिए फोन में 13 एम.पी. रियर कैमरा और एल.ई.डी. फ्लैश दी गई है। सैल्फी खींचने के लिए इस हैंडसेट में 4 एम.पी. अल्ट्रापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप वर्जन पर चलने वाले एचटीसी डिजायर 830 डुअल सिम में 2,800 एमएएच बैटरी और अन्य स्टैंडर्ड कनैक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन महज 156 ग्राम है।


Latest News