iPhone जैसा दिखने वाला HTC का नया स्मार्टफोन 25 नवम्बर को हो सकता है लांच

  • iPhone जैसा दिखने वाला HTC का नया स्मार्टफोन 25 नवम्बर को हो सकता है लांच
You Are HereGadgets
Thursday, November 19, 2015-7:56 PM

जालंधर : एचटीसी ने कुछ दिनों पहले आईफोन जैसा दिखने वालाा अपना नया स्मार्टफोन One A9 पेश किया था और रिपोर्ट के मुताबिक अब यह फोन भारत में भी लांच हो सकता है। दरअसल एचटीसी इंडिया 25 नवंबर एक इवैंट कर रही है और इस इवैंट में ताइवानी स्मार्टफोन मेकर कम्नी एचटीसी इस प्रीमियम स्मार्टफोन One A9 को लांच कर सकती है। इसके अलावा यह रिपोर्ट भी है कि कम्पनी अपने दो अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन M9e और One M9s भी इस इवैंट में लांच कर सकती हैं।

हालांकि वन ए9 देखने में आईफोन जैसा लगता है लेकिन कम्पनी के एक अधिकारी ने कहा था कि एचटीसी ने नहीं बल्कि एप्पल ने हमारी काॅपी की है और ऐसा इसलिए कहा गया था क्योंकि एचटीसी ने वन एम7 के साथ बाहतरी एंटीना डिजाइन को पेश किया था जिसे 2014 में आईफोन 6 में पेश किया गया है। अंतरर्ष्ट्रीय बाजार में इस फोन की कीमत 399 डॉलर (26,000 रुपए लगभग) है।

HTC One A9 के फीचर्स :-
- 5 इंच की डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन)
- एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम  
- 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GHz क्वाड-कोर और 1.2GHz क्वाड-कोर
- f/2.0  अपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट पर 4 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रापिक्सल कैमरा
- बैटरी 2150mAh
- कनेक्टीविटी के लिए इसमें 4G LTE, 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे ऑप्शन उपलब्ध हैं।


Latest News