13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ X81 स्मार्टफोन

  • 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ X81 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, June 9, 2016-5:27 PM

जालंधर - भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने नया X81 4G स्मार्टफोन 11,499 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया जाएगा।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स -
डिस्प्ले:

इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी IPS डिस्पले मौजूद है जिस पर कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। 
ओ.एस -
एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ इसमें कस्टमाइज्ड यूजर इंटरफेस Star 3.0 OS भी दिया गया है जो 64 बिट पर काम करता है।
प्रोसेसर:
इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर काम करने वाला मीडियोटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 3GB DDR3 RAM के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा:
इसमें ड्यूल LED फ्लैश के साथ F2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और LCD फ्लैश के साथ F2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी:
इसमें 2700 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन में GPS, ब्लूटूथ, WiFi a /b/g/n/ac, GLONASS के साथ GPS और OTG सपोर्ट मौजूद है।


Latest News