इस स्मार्टफोन में होगी 8 जीबी रैम, नवम्बर में हो सकता है लांच

  • इस स्मार्टफोन में होगी 8 जीबी रैम, नवम्बर में हो सकता है लांच
You Are HereGadgets
Monday, August 29, 2016-12:50 PM

जालंधर : लीईको ने कुछ सप्ताह पहले ली 2 और ली मैक्स 2 स्मार्टफोन्स को लांच किया है। अब कम्पनी एक नए स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी में है। एंड्राॅयड बैंचमार्क एनटूटू पर लीईको के नए फ्लैगशिप की लीएक्स720 नाम से लिस्टिंग हुई है जिसका टैस्ट स्कोर 157.897 प्वाइंट्स था। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन ली 2एस और ली 2 का नया वर्जन होगा।

अगर खबरें सही हैं तो ली 2एस क्वालकाम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसैसर से लैस होगा। उल्लेखनीय है कि गैलेक्सी नोट 7 में भी स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट का प्रयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की एच.डी. डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट और एंड्राॅयड 6.0.1 मार्शमैलो वर्जन पर चलेगा जिसके ऊपर लीईको की ईयूआई काम करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक फोन को 4 जी.बी. रैम के साथ 32 जी.बी. स्टोरेज और 8 जी.बी. रैम के साथ 64 जी.बी. व 128 जी.बी. स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन को 20 नवम्बर 2016 को लांच किया जा सकता है।


Latest News